संवेदनशील 15 जिलों में प्रयागराज नहीं, लेकिन सतर्कता बढ़ी

संवेदनशील 15 जिलों में प्रयागराज नहीं, लेकिन सतर्कता बढ़ी


प्रयागराज : कोरोना पॉजिटिव वाले उत्तर प्रदेश के 15 संवेदनशील जिलों में सख्ती बढ़ा दी गई है। इन जिलों की सूची में फिलहाल प्रयागराज तो नहीं है, लेकिन लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए यहां भी सतर्कता बढ़ी है। बुधवार का दिन प्रयागराज के लिए ज्यादा चिंता बढ़ाने वाला रहा। पड़ोसी शहर वाराणसी पहले से हॉस्ट स्पॉट वाले जिलों में शामिल है। 


इसके अलावा बुधवार को प्रतापगढ़ में तीन तथा कौशाम्बी में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इन सभी को प्रयागराज में ही आइसोलेट किया गया है। इतना ही नहीं फूलपुर में तब्लीगी जमात से संबंध रखने वाले 11 लोग भी पकड़े गए हैं। इससे यहां भी खतरा बढ़ गया है। पुलिस ने करेली स्थित गेस्टहाउस और कोटवां स्थित अस्पताल के अलावा हर संदिग्ध स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। चिह्नित स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स भी लगा दी गई है।


अधिक खतरे वाले इलाकों को नियमित तौर पर सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है। मंडलायुक्त आर.रमेश कुमार ने बुधवार को बैठक में हालात की समीक्षा की। उन्होंने लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने तथा निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।


अब भी रोजाना आ रहे 30 से 40 लोग :


तमाम पाबंदियोें के बावजूद दूसरे प्रदेशों तथा जिलों से आने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा। अब भी रोजाना 30 से 40 लोग बाहर से आ रहे हैं। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ये वो लोग हैं जो प्रशासन की नजर में आ गए हैं और सभी को क्वारंटीन में रखा गया है। इनसे ईतर पर भी बाहर से आने वालों की बड़ी संख्या है। इससे खतरा बना हुआ है।


विदेश से आए 39 लोगों से नहीं हो पाया संपर्क :


विदेश से आए 39 लोगों से अब भी संपर्क नहीं हो पाया है। ये लोग कोरोना से प्रभावित देशों से आए हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से कोरोना प्रभावित देशों से आए 850 लोगों की सूची उपलब्ध कराई गई है। इनमें से 811 का चिकित्सीय परीक्षण हो चुका है और वे क्वारंटीन किए गए हैं। शेष 39 की सूची रैपिड रिस्पांस टीम को सौंपी गई है, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इनके मोबाइल ऑफ मिल रहे हैं। हालांकि, अफसरों का कहना है कि इनके क्वारंटीन की अवधि बीत चुकी है। ऐसे में इनसे संक्रमण का खतरा नहीं है।